छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले के बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा ली है,विगत 09 मार्च की रात को बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेन्द्र सिंह परिहार की आवासीय परिसर में हत्या हो गया था,जिसके बाद बिलासपुर रेंज महानिरीक्षक बी एन मीना एवम पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने आवश्यक दिशा निर्देश पर
पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारी, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड , सायबर सेल के टीम जांच में जुट गई थी अज्ञात हत्या के खिलाफ पुलिस ने 46 / 2023 धारा 458, 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में बांगो थाना क्षेत्र के करन गिरी पिता राजकुमार गिरी उम्र 25 वर्ष साकिन ठिहाईपारा बावापारा कोनकोना को संदेह के आधार पर पूछताछ की गई।वह पहले तो इनकार करता लेकिन बाद में हत्या करना कबूल किया।
और बताया कि मृतक स उ नि नरेन्द्र सिंह परिहार ने माह दिसम्बर में शराब प्रकरण में मुझे जेल भेज दिया था मैं लगभग 15-20 दिन जेल में रहा, 08 मार्च 2023 को मोहल्ले में डीजे बजाकर होली त्योहार मना रहे थे तब थाना से मृतक सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार आकर रात्रि साढ़े नौ बजे बजे डीजे बंद करा दिया और डीजे थाना ले गया तथा दूसरे दिन 09 मार्च की रात साढ़े नौ बजे तक पुलिस वाले डीजे बजाकर होली मना रहे थे, जिसमें परिहार साहब भी शामिल थे जिसे देखकर मै आक्रोशित हो गया और मन ही मन आज रात को हत्या करूँगा,बाद में पुलिस वालों का आना जाना बंद हो जाने के बाद, सूनसान पाकर परिहार साहब के कमरा का दरवाजा खटखटाया जैसे ही परिहार साहब दरवाजा खोले, ढंग से होली नहीं मनाने दिए और जेल भेज दिए बोलकर आक्रोशित हो गया और टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर परिहार साहब को मारकर वहां से भाग गया।
घटना कारित करने के बाद नदी के पास झाड़ी में टंगिया को छिपा दिया था जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त किया गया।
घटना में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, निरीक्षण घटना स्थल, पीएम रिपोर्ट, जप्तशुदा टांगी, कपडा एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी करन गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।