Election boycott: New picture of development in Rampur assembly constituency, public representatives did not even reach this village to take a peek.
छत्तीसगढ़ : रामपुर विधानसभा क्षेत्र 20 के बगहरीडाँड़ और सरडीह में चुनाव का बहिष्कार न गांव में निवासरत आदिवासी परिवारों ने की है।उनकी लम्बे समय से मांग है कि गाँव में बिजली दी जावें। लेकिन विडम्बना यह है की इस गांव में झांकने कोई जनप्रतिनिधि नही जाता,या उन्हें इस गांव से लेना देना नही है।जब बार बार शासन -प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया
लेकिन सरकारी तंत्र और जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नही दिया। आदिवासी परिवारों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार के बैनर पेड़ पर बांध दिया है।
बता दें कि उक्त गांव में आजादी के सात दशक पूरे हो जाने के बावजूद भी विकास से कोसों दूर है। यहां गांव के लोगों का आवागमन बांस बल्ले के सहारे किया जाता है। जहां विकास कोसों दूर तक नजर नही आता है और यहां विकास का क्या आलम होगा यह तो आप इस पेड़ में लगे तस्वीर को देख कर लगा सकते हैं और यह दृश्य सरकार की गांव गांव तक विकास की दावें की हकीकत की पोल खोल रही है।