Every voter’s vote is invaluable in building democracy, it is the duty of every voter to vote – Saurabh Kumar
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान करने की गई अपील
कोरबा /छत्तीसगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Collector and District Election Officer) सौरभ कुमार द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) अंतर्गत विधानसभा सदस्यों के निर्वाचन हेतु 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को मतदान केंद्रों (polling centers on Friday) में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जिले के सभी मतदाताओं से अपील की गई है।
उन्होंने कहा है कि मतदान दिवस के दिन मतदातागण मतदान के लिए समय निकालकर अपने क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान केंद्रों में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है तथा मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है।
Read also : विधानसभा चुनाव 2023 : रामपुर में सब कुछ ठीक नही चल रहा, युवकों में नाराजगी, इस पार्टी को होगा भारी नुकसान?
उन्होंने कहा कि जब मतदान के लिए जायें तो अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड) एवं फोटो युक्त मतदाता पर्ची अवश्य लेकर जायें। मतदान केंद्र में इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन के माध्यम से आप अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनने के लिए वोट कर सकते हैं। अपने जिला, राज्य एवं देश की खुशहाली के लिए एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान का होना अपेक्षित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग सुनिश्चित करने की अपील सभी मतदाताओं से की है।