Chhattisgarh will experience severe cold in the month of December
छत्तीसगढ़ में दिसम्बर माह में पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड
छत्तीसगढ़ राज्य के मौसम में उतार चढ़ाव हो रहा बीते दिनों से दिन में बादल छाया रहता है और सूरज ढलने के बाद ठंडी हवा चलने लगती है।रात को लोगों को गर्म कपड़ा का सहारा लेना पड़ रहा है।वहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड अच्छी पड़ेगी, विशेषकर दिसंबर पहले सप्ताह से तो ठंड ज्यादा बढ़ने वाली है। इन दिनों सुबह-सुबह के साथ ही रात में भी ठंड काफी बढ़ने लगी है। विशेषकर ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में यह ठंड बढ़ी है।
प्रदेश में उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से नमी कम होगी।तापमान में गिरावट आने से कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ जाएगी। आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान कम होगा।हालांकि इसके असर से अधिकतम तापमान पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बुधवार यानी 22 नवंबर से ठंड बढ़ने वाली है। इससे आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आएगी।
Read also : Pathalgaon : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की गई जान
मंगलवार को प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसी प्रकार रायपुर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।