KORBA: He kept molesting a girl on the pretext of marriage, the accused was arrested within a few hours.
कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार है मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक युवती ने 30 दिसम्बर कोरिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में पीड़िता के घर में शादी कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात डेकोरेशन का काम करने वाले युवक सुनील कुमार साहू पिता राम कृपाल साहू निवासी पंप हाउस कॉलोनी जिला कोरबा के साथ हुई थी। तब से उक्त युवक के द्वारा पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करते आ रहा था। जब पीड़िता द्वारा आरोपी युवक को शादी करने हेतु बोला गया तब शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।
मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी सुनील कुमार साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 571/2023 धारा 376(2), (एन),506 आईपीसी की धारा क़ायम कर विवेचना किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते पुलिस अधीक्षकजितेंद्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन के पश्चातथाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक किरण गुप्ता व चौकी प्रभारी सीएसबीई उप निरीक्षक नवीन पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल ने मामले के आरोपी सुनील कुमार साहू पिता राम कृपाल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी पंप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर म जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है।
Read Also : फोर्ब्स सूची में Indian women का दबदबा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित चार भारतीय महिलाओं ने बनाई जगह
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सूरज कुमार, मनोज यादव, पुष्पा प्रधान की सराहनीय भूमिका रही है।