Looking Like a Wow- Models from Chhattisgarh spread their magic in the beauty fashion show, artists gave an excellent presentation of the art and culture of Chhattisgarh. “
क्षितिज इंडिया इंटरटेनमेंट, एफआईपीबी एवं “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन द्वारा 1 जनवरी 2024 को फैशन वर्ल्ड के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने लुकिंग लाईक अ वॉव- ब्यूटी फ़ैशन शो एवं ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह राजधानी रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न
रायपुर/ छत्तीसगढ़ : फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO), “तेजस्विनी” नारी शक्ति फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के 01 जनवरी को स्थापना दिवस (फाउंडेशन डे) के अवसर पर “क्षितिज इंडिया” इंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से राजधानी रायपुर में लुकिंग लाईक अ वॉव- ब्यूटी फ़ैशन शो एवं ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन समारोह का शुभारंभ किया गया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विभा अवस्थी, आदर्श गुप्ता, संतोषी साहू ,दीक्षा रामानी, स्टेट कोआर्डिनेटर दीपक भास्कर, रीतू साहू, पूजा साईरानी, सुशीला ठाकुर, श्वेता आनंद, गायत्री मानिकपुरी, वर्षा राहूजा, शीतल मार्को,सविता सेन उपस्थित थे।
Read Also : फोर्ब्स सूची में Indian women का दबदबा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित चार भारतीय महिलाओं ने बनाई जगह
ब्यूटी फ़ैशन शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से आए हुए प्रतिभावान युवा मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर अपने टैलेंट और कला-कौशल का प्रदर्शन किया, जिसकी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया। फैशन शो में “क्षितिज इंडिया” की प्रमुख मॉडल्स के रूप में वास्ती गड़ेवाल मिस दिवा छत्तीसगढ़, पूजा टांडेकर, सृष्टि सिंह राजपूत, निकिता जायसवाल, हर्षिता कंसारी, चंचल वर्मा, खुशी खान, भूमिका साहू, पूजा, देविका साहू, सुमन, डॉली सेन, काजल सेन, रेणुका जोशी, गिरिजा ध्रुव, निशा, पूजा भानु , संगीता साहू, रीतू वर्मा, लीना, हर्षित कंसारी, प्रदीप साहू, साहिल नथानी सहित अन्य युवा मॉडल्स शामिल थे। ज्यूरी पैनल में श्रुति नंदा मेकअप आर्टिस्ट, मयंक तमंग एक्टर मॉडल्स उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ी फ़ैशन राउंड में पूजा टांडेकर प्रथम रही। ब्राइडल राउंड में संगीता साहू प्रथम, डॉली सेन द्वितीय, रीतू वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। वेस्टर्न राउंड में निकिता जायसवाल प्रथम, हर्षिता कंसारी द्वितीय, रूबल पाहुजा तृतीय प्राप्त किए। ब्यूटी फ़ैशन शो में ड्रेस डिजाइनर प्रीति सुनहरे मस्तूरी बिलासपुर, निशा साहू बैमा नगोई बिलासपुर ने ड्रेस डिजाइन किए।
कार्यक्रम में नवदुर्गा मेकअप कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त किए गायत्री मानिकपुरी, पूजा भानु , द्वितीय स्थान प्राप्त किए लक्ष्मी कंसारी तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए पूजा भानु, द्वितीय निशा बर्मन, तृतीय गरिमा ध्रुव को पुरुस्कृत किया गया।मंच संचालन मनोज सेन के द्वारा किया गया। मॉडल्स की ग्रूमिंग “क्षितिज इंडिया” की मॉडल्स सृष्टि सिंह राजपूत रायपुर तथा मॉडल्स वास्ती गढ़ेवाल बिलासपुर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेट कोआर्डिनेटर दीपक भास्कर ने संगठन के स्थापना दिवस तथा संगठन के उद्देश्यों को बताते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन, तेजस्विनी नारी शक्ति फाउंडेशन, क्षितिज इंडिया इंटरटेनमेंट, छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद, भारत योग शक्ति परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों, अतिथिगणों, मॉडल्स एवं पार्टिसिपेंट्स की उपस्थिति में संगठन के स्थापना दिवस पर विशेष केक कटिंग कर दर्शकगणों के साथ नव वर्ष 2024 की शुभकामनाओं के साथ खुशियां बांटी गई।
समापन समारोह में स्टेट कोआर्डिनेटर दीपक भास्कर, आयोजन प्रभारी सुशीला ठाकुर, आयोजन प्रभारी पूजा साईरानी ने समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किए।
नव वर्ष के आगाज़ पर राजधानी रायपुर में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुए आकर्षक मल्टी कलर प्रोग्राम लुकिंग लाईक अ वॉव – ब्यूटी फ़ैशन शो में युवा प्रतिभागियों ने सिंगिग , डांसिंग, मॉडल रैंप वॉक, ब्राइडल रैंप वॉक, ट्रांसजेंडर रैंप शो, छत्तीसगढ़ की गौरवशाली कला – संस्कृति के साथ भारत की गौरवशाली बहुरंगीय कला – संस्कृति पर आधारित गीत, नृत्य, संगीत कार्यक्रम , एक्टिंग,मॉडल एंड ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट फ़ोटोशूट, इंटरटेनमेंट के साथ ब्यूटी सेक्टर से जुड़ी हुई छत्तीसगढ़ की नारीशक्ति रूपी महिलाओं एवं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ग्लोबल बिज़नेस अवॉर्ड सम्मान समारोह में अपनी सक्रिय सहभागिता दी, जिनमें प्रमुख रूप से संगठन के पदाधिकारियों – स्टेट कोआर्डिनेटर दीपक भास्कर, आयोजन प्रभारी सुशीला ठाकुर, आयोजन प्रभारी पूजा साईरानी, रीतू साहू, सृष्टि सिंह राजपूत, वर्षा राहुजा,शीतल मार्को, आशा गोगिया, लक्ष्मी कंसारी, निधि तुरकर, सविता सेन,मेघा सेन, कृष्णा चक्रधारी, योगेश्वरी देवांगन, डॉली सेन, भूमिका साहू, किरण सेन, लता जागे, सोनाली यादव, कल्पना राजपूत, रजिया बेगम, दीक्षा जोशी, रेणुका राजपूत, मनिका सोनवानी, ज्योति विश्वास, वर्षा सेन, अमिता नजरे, गिरिजा प्रजापति, हिना ध्रुव, जिज्ञासा चंदाकर सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिए।