मदनपुर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, बच्चें सीख रहे नई चीजें
कोरबा/छत्तीसगढ़ : गर्मी की छुट्टियों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने बच्चों में रचनात्मकता के लिए सकारात्मक व नवाचारी पहल की है। बस्तर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर व सरगुजा संभाग तक बच्चे खुशनुमा माहौल में खेल-खेल में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सीखने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
इसी क्रम में कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर एवं माध्यमिक शाला मदनपुर में समर कैंप आयोजित किया गया जिसके तहत बच्चों को पढ़ाई के अलावा योगाभ्यास , शतरंज ,केरम, चित्रकला, मूर्ति कला, क्रिकेट आदि के माध्यम से निखारने का काम किया गया।समर कैंप में उपस्थित बच्चों ने योगाभ्यास ,चित्र,कैरम आदि खेलते दिखे,उनके चेहरे पर ख़ुशियाँ झलक रही थी।इस कैंप में बच्चों ने बड़े उत्सुकता के साथ भाग लिया, नई चीजें सीखने को मिल रहा है और आत्मविश्वास बड़ रहा है।
- UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत
- केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे
- ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें
- हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
- केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत
इस मौके पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य बी आर राठिया,गोविन्द सिंह प्रजापति, टी आर राठिया सहित बच्चों की उपस्थिति रही।