A new twist in the case of SDM Jyoti Maurya’s husband Alok Maurya, the administration suspended this officer
SDM Jyoti Maurya case: एसडीएम ज्योति मौर्या कमांडेंट मनीष दुबे मामले में एक नया मोड़ आ चुका है जहां कमांडेंट मनीष दुबे को डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा आरोप है कि कमांडेंट मनीष दुबे एसडीएम ज्योति मौर्या के प्रति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश रची थी, वही डीजी होमगार्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद हुई विभागीय जांच रिपोर्ट में डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य कमांडेड मनीष दुबे को सस्पेंड किया एवं उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराके सिफारिश की थी। ऐसा कहा गया कि इस पर सरकार की ओर से संस्तुति होने के बाद ही कार्यवाही की गई.
मीडिया रिपोर्ट एन आई के अनुसार यूपी होमगार्ड के डीजे विजय कुमार ने एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले में बताया कि डीजीआई होमगार्ड प्रयागराज ने जांच के प्रारंभिक साक्ष्य एकत्र किए गए। जिसके आधार पर मनीष दुबे को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए
DG होमगार्ड की रिपोर्ट में था ये
गवर्मेंट को भेजी एक रिपोर्ट में डीजी होमगार्ड दिया था कि मनीष दुबे पर लगे एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के पति की हत्या कराने की कूटनीति के आरोपों की भी जांच होनी चाहिए। रिपोर्ट के बाद ऐसी शंका थी कि जल्द ही होमगार्ड कमांडेड मनीष दुबे (homeguard commandent Manish Dube) को सस्पेंड किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि मनीष दुबे के खिलाफ पहले मामले दर्ज नहीं हुए हैं। मनीष दुबे के खिलाफ एक महिला होमगार्ड ने भी पहले ही शिकायत की थी
मनीष दुबे को इन आरोपों में पाए गए दोषी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर पदस्थ है। प्रेम प्रसंग का मामला प्रत्यक्ष आने के बाद एसडीएम ज्योति के पति की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उनका तबादला महोबा किया गया था ऐसी जानकारी दी गई कि जांच में उन्हें विभागीय छवि खराब करने की भी जिम्मेदार पाया गया।