Home National सरकार के आदेश के बाद मंदिर से LED स्क्रीन हटाई जा रही ,होना था टेलीकास्ट

सरकार के आदेश के बाद मंदिर से LED स्क्रीन हटाई जा रही ,होना था टेलीकास्ट

by KBC World News
0 comment

After government order, LED screen is being removed from the temple, telecast was to be held

तमिलनाडु : देश और दुनिया भर के राम भक्त 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इंतजार कर रहे हैं. रामलला को विराजमान होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में टीवी चैनलों पर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण चल रहा है. हालांकि, तमिलनाडु में ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि वहां अयोध्या से जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं होने दिया जा रहा है.

https://twitter.com/mainRiniti/status/1749288927272612314?t=TDDo1-qbgvALkqX4Yz7j7g&s=19

सरकार के आदेश के बाद तमिलनाडु के उन मंदिरों से एलईडी स्क्रीन हटाई जा रही हैं जहां लाइव टेलीकास्ट होना था. स्टालिन का श्रीराम विरोध भी दुनिया देख रही है.यह पोस्ट रिनीति चटर्जी पांडेय ने पोस्ट किया है x पर।

You may also like

× How can I help you?