Home Chhattisgarh तालाब में नहाने गई वृद्ध महिला की पानी मे डूबने गई जान

तालाब में नहाने गई वृद्ध महिला की पानी मे डूबने गई जान

by KBC World News
0 comment

An old woman who went to take bath in the pond drowned in the water.

छत्तीसगढ़/रायगढ : तालाब गई एक वृद्ध महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम कसाईपाली निवासी घसिया राम चौहान पति कार्तिकराम चौहान (60 वर्ष) विगत दिनों गांव के डबरी तालाब में नहाने के लिए गई थी, इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांतअंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।

You may also like

× How can I help you?