Ash has become an election issue in Korba, Engineer Vishal said that we will provide relief to the city residents from ash.
कोरबा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है।विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है ।जनता भी अब चुनावी रंग में रंग चुकी है।लेकिन इस चुनावी माहौल में राखड़ बड़ा मुददा बना हुआ है।इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर विपक्षी प्रत्याशी यों को घेर रहे हैं।
अपने जनसंपर्क के दौरान विशाल ने कहा कि ,कोरबा में राखड़ की समस्या मुंह उठाए खड़ी है , राखड़ सड़क गली मोहल्ले होते हुए लोगों के घरों तक पहुंच गया है ।नियमों को तक में रखकर राखड़ को यहां-वहां डप किया जा रहा है । खास करके औद्योगिक इलाकों में रहने वालों वाले लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।बावजूद प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के साट गांठ के चलते यह समस्या जस की तस बनी हुई है। राखड़ की समस्या से निजात पाने के लिए एक निष्पक्ष जनप्रतिनिधि कोरबा विधानसभा के लिए चाहिए।जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भी माना कि राखड़ समस्या का ठोस निदान निकालना चाहिए।लोगों से मिल रहे अभूतपूर्व प्रतिसाद से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गदगद है ।विशाल के द्वारा छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं ली जा रही है , और आम आदमी पार्टी पक्ष में समर्थन करने की अपील की जा रही है ।