Home Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : वाहन मालिक निर्वाचन कार्य के लिए किराए में लगा सकते हैं अपने वाहन

Assembly Elections 2023 : वाहन मालिक निर्वाचन कार्य के लिए किराए में लगा सकते हैं अपने वाहन

by KBC World News
0 comment

Assembly Elections 2023: Vehicle owners can rent their vehicles for election work,

प्रतिदिन 2250 रूपए की दर से लेकर 2345 रूपए तक किराया निर्धारित

कोरबा/छत्तीसगढ़ : विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) के लिए निर्वाचन कार्य हेतु वाहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office) कोरबा को सहायक नोड़ल नियुक्त किया गया है तथा इस कार्यालय द्वारा वाहन अधिग्रहण कर मतदान कार्य (Polling work) के लिए उपलब्ध कराया जाएगा । अतः जिले के समस्त हल्के वाहन ((Bolero / Scorpio / Innova / Sumo / Xylo / Ertiga) के वाहन स्वामियो से सहयोग की अपेक्षा है। विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन कार्य पर अपने वाहन किराये पर लगाना चाहते हैं तो कृपया जिला परिवहन कार्यालय कोरबा में कक्ष 06 में संपर्क कर सकते हैं। इस कार्य हेतु जिला परिवहन अधिकारी एवं सहायक नोड़ल (वाहन व्यवस्था) (District Transport Officer & Assistant Nodal (Vehicle Arrangement)विधान सभा निर्वाचन 2023 द्वारा हेल्पलाइन नं 6264680327-9131285133 ( शुभम नेताम परिवहन उपनिरीक्षक / सदानंद जांगड़े सहायक ग्रेड़-02) से संपर्क कर अपने वाहन को निर्वाचन कार्य के लिए संलग्न कर सकते हैं।

जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने बताया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनो का शासन द्वारा किराया निर्धारित किया गया है। जिसमें हल्के वाहनों का किराया प्रतिदिन 2250 /- की दर से लेकर 2345 रूपए निर्धारित किया गया है।

You may also like

× How can I help you?