Home Breaking News बड़ी कार्रवाई :रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय डेरा गिरोह का भंडाफोड़,आरोपियों के साथ चोरी के सामनों की खरीदी करने वाला ज्वेलर्स गिरफ्तार

बड़ी कार्रवाई :रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय डेरा गिरोह का भंडाफोड़,आरोपियों के साथ चोरी के सामनों की खरीदी करने वाला ज्वेलर्स गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

रायगढ़ सहित अन्य जिलों में जाकर घरों की रेकी कर ,चोरियों को देते थे अंजाम

रायगढ़ (छत्तीसगढ़) : रायगढ़ पुलिस ने आज अंतर्राज्यीय डेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ओड़िसा बृजराज नगर में रेड कार्रवाई कर गिरोह के दो सदस्य,महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही गिरोह में शामिल एक ब्यापारी को भी चोरी की सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया है।


जिनमें(1) उदय सोबर पिता शर्मा सिंह सोबर 20 साल आश्रम पारा मोहनमती के किराए का मकान थाना बृजराजनगर जिला झाड़सुगुड़ा (उड़ीसा),(2) रंचा सोबर पति उदय सोबर 19 साल आश्रम पारा मोहनमती के किराए का मकान थाना बृजराजनगर जिला झाड़सुगुड़ा (उड़ीसा)(3) रमेश सोनी पिता स्वर्गीय राम किशन सोनी उम्र 67 साल निवासी मुन्गापारा वार्ड नंबर 22 थाना झारसुगुड़ा जिला झाड़सुगुड़ा उड़ीसा (खरीददार) शामिल हैं।
आरोपियों से तीन सोने का हार,तीन सोने का चैन, दो सोने की फुल्ली, दो जोड चांदी का पायल, एक विवो कंपनी का मोबाइल, एक फॉक्स स्काई टीवी, एक कूलर, एक स्टैंड पंखा, 4000 हजार रुपए जप्त की है।

वारदात अंजाम की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार रायगढ़ के सोनकरपारा वार्ड नं. 38 में रहने वाली श्रीमती सीमा खान ने 29 मई को थाना जूटमिल में उनके गैरहाजिरी में अज्ञात आरोपियों ने 28 मई को दिन के वक्त घर के बाहर दरवाजा का कुंडी खोलकर घर में रखे मोबाईल एवं अलमारी खोलकर उसमें रखे सोना, चांदी एवं नगदी रकम 36 हजार रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जूटमिल पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर लगातार आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी।वही एसएसपी सदानंद कुमार ने शहर में घटित चोरियों में माल मुल्जिम पतासाजी करने साइबर सेल की टीम को भी निर्देशित किया था । साइबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाया। जिसके बाद पुलिस टीम उड़ीसा रवाना हुई, जहां आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से माल मशरूका की बरामदगी की गई।

आरोपियों से चोरी की वारदात के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना का वृतांत बताया कि हम लोगों का गिरोह ब्रजराजनगर में अपना बेस बनाकर रखे हैं, ट्रेन में रायगढ़ और कई जिले जाते हैं।ट्रेन और शहर में भिक्षुक बनकर रूपये मांगने की आड़ में घरों की रेकी करते हैं और सुनसान घरों को टारगेट कर चोरियों को अंजाम देते हैं। माह मई के अंतिम सप्ताह में दिन के समय जूटमिल में एक घर से (प्रार्थीया श्रीमती सीमा खान का मकान) से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी किए थे।ज्यादातर दिन में ही घटना को अंजाम देते था,चोरी में महिला भी शामिल होती थी ।चोरी की सोने-चांदी के जेवरातों को झारसुगुडा के एक ज्वेलर्स को बेचते हैं।

आपको विदित हो कि पूर्व साइबर सेल की टीम ने डेरेवालों की एक और टीम को पकड़ा गया था जिसमें गिरोह के 4 पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। समय-समय पर ऐसे डेरावालों की पुलिस जांच करती रहती है, बीते दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर डेरावालों को लेकर मुसाफिर चेक का वृहद स्तर पर अभियान जिला पुलिस द्वारा सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत चलाया गया। साथ ही पुलिस मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करती है कि गांव, मोहल्लों में बाहरी व्यक्ति या आसपास अथवा जिले की सीमा में इस प्रकार के डेरावाले दिखाई देते हैं तो नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय डेरावालों के गिरोह का भंडाफोड कर आरोपियों की पतासाजी एवं माल-मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक बनारसी सिदार, महिला आरक्षक भरती निषाद, देवमती भारते और साइबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक धनंजय कश्यप, महेश पंडा, प्रताप बेहरा, पुष्पेन्द्र जाटवर और विकास प्रधान का सराहनीय भूमिका रहा।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?