33
करतला/कोरबा(छत्तीसगढ़) :बीते दिवस करतला थाना अंतर्गत ग्राम बेहरचुआ के खंभा तालाब में ग्रामीण की लाश तैरते मिली,घटना की जानकारी मिलते है करतला पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से बाहर निकाल कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया है।
पुलिस ने शव की पहचान गाँव के ही चरमत सिंह वल्द मधु राम राठिया के रूप में की है।परिजनों के अनुसार मृतक चरमत राठिया सुबह भोर में नित्यकर्म के गया था,लेकिन वह वापस नही लौटा।