Bilaspur: Sub Inspector, Assistant Sub Inspector, Head Constable and Constable transferred
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ : बिलासपुर एसपी( SP) संतोष कुमार सिंह ने तबादले के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार 9 उप निरीक्षक (Sub Inspector), 2 सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector), 2 प्रधान आरक्षक (Head Constable)और 17 आरक्षक ( Constable) केे तबादले किए गए हैं।
Read also :जातिगत जनगणना क्या है ? आइये जाने…किसे होगा इसका लाभ!
उनि संतरा बाई चौहान को रक्षित केंद्र से सिविल लाइन, उनि दिनेश कुमार बहिधर को रक्षित केंद्र से चकरभाटा, उनि कमल नारायण शर्मा को रक्षित केंद्र से तोरवा, उनि सुरेंद्र कुमार शर्मा को रक्षित केंद्र से हिर्री, उनि मान कुंवर को रक्षित केंद्र से सीपत, उनि गिरधारी साव को रक्षित केंद्र से सिविल लाइन, उनि राम कुमार पटेल को रक्षित केंद्र से एयरपोर्ट चकरभाटा, उनि संतोषी अग्रवाल को रक्षित केंद्र से चुनाव सेल, सउनि शांतिलाल टोप्पो को रक्षित केंद्र से चकरभाटा, सउनि ममता पांडेय को रक्षित केंद्र से एसजेपीयू कार्य, प्र. आर प्रेम प्रकाश कुर्रे को रक्षित केंद्र से मल्हार, प्र. आर संतोष यादव को सरकंडा से हिर्री, आर योगेश कुमार साहू को रक्षित केंद्र से बिल्हा, आर सुनील साहू को रक्षित केंद्र से तोरवा, आर राकेश कांछी को हिर्री से मोपका, म. आर बिन्दा अवस्थी को बिल्हा से जीविशा, आर गोविन्द शर्मा को रक्षित केंद्र से सरकंडा, आर बबलू कुमार बंजारे को सीपत से रक्षित केंद्र, म. आर काजोल मनहर को जीविशा से सिटी कोतवाली, आर मुकेश कुमार निराला को रक्षित केंद्र से तखतपुर, आर कृष्ण कुमार गुप्ता को रक्षित केंद्र से सीपत, आर मुकेश कुमार साहू को रक्षित केंद्र से पचपेड़ी, आर नीरज पोर्ट को कोटा से रक्षित केंद्र, आर अफाक खान को सिरगिट्टी से रक्षित केंद्र, आर सज्जू अली को तारबाहर से रक्षित केंद्र, आर मनीष सिंह को बिल्हा से सिरगिट्टी, आर आबिद खान को रक्षित केंद्र से यातयात, आर सुनील बंजारा को सिविल लाइन से पचपेड़ी और आरक्षक संतोष श्रीवास को रक्षित केंद्र से कोटा थाना तबादला कर दिया गया है।