Home Bilaspur Bilaspur : बच्चों से भरी स्कूल बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, बसकर्मी घायल…

Bilaspur : बच्चों से भरी स्कूल बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, बसकर्मी घायल…

by KBC World News
0 comment

Bilaspur: Trailer hits school bus full of children, bus worker injured…

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ : चिल्ड्रन वेली स्कूल मोपका की बस का चालक शनिवार को बस में स्कूली बच्चों को लेकर लुतरा जा रहा था। नवाडीह सीपत चौक के पास पहुंचा था इसी दौरान सामने से आ रही ट्रेलर के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। दुर्घटना में बस का कंडेक्टर घायल हो गया। जबकि बच्चे व चालक बाल-बाल बच गए। सीपत पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

Read Also : Pathalgaon : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की गई जान

 

जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी प्रवीण पिता दीपराम राजपूत (25) चिल्ड्रन वैली स्कूल मोपका में बस क्रमांक सीजी 10 जी 1388 का चालक है। 20 नवम्बर को प्रवीण कंडेक्टर राजकुमार यादव व स्कूली बच्चों को लेकर लुतरा जाने निकला था। नवाडीह सीपत चौक के पास बस पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5910 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बस को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस कंडेक्टर राजकुमार को में चोट आई है। दुर्घटना में बच्चे बाल बाल बच गए।

You may also like

× How can I help you?