Home Chhattisgarh कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को , मोदी पर नही… भिलाई के लोगों के भरोसे जीतेंगे चुनाव?

कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को , मोदी पर नही… भिलाई के लोगों के भरोसे जीतेंगे चुनाव?

by KBC World News
0 comment

BJP candidate from Korba Lok Sabha seat, will he win the election not on the strength of Modi… but on the strength of the people of Bhilai?

छत्तीसगढ़ : कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा ने सुश्री सरोज पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया ,उनके चुनावी प्रचार के लिए देश के बड़े बड़े चेहरे कोरबा का दौरा कर रहे है।स्टार प्रचारकों द्वारा चुनावी सभा के माध्यम से समर्थन मांग रहे हैं।

लेकिन भाजपा प्रत्याशी ने राष्ट्रीय स्तर पर काम किया हो, लेकिन वह कोरबा की राजनीति में बिल्कुल नई हैं।क्या वह कोरबा  को ठीक से जानती है? जब तक वे कोरबा को समझेंगे,तब तक चुनाव प्रचार खत्म हो जायेंगे।भले ही केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है उन्हें कोरबा सीट से टिकट दिया। क्या कोरबा की मतदाता पर पर भरोसा करेंगे।

अब यह भी खबर निकल कर आ रही है भिलाई -दुर्ग से लोग चुनावी कमान सम्हालने के लिए कोरबा में एक महीने से डटे हुए है।और चुनावी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।पीएम मोदी पर भरोसा कम और भिलाई-दुर्ग के लोगों पर ज्यादा भरोसा दिख रहा है।

कोरबा सीट पर एक नजर

कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई। कोरबा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आठ विधानसभा सीटें आती हैं।इनमें भरतपुर-सोनहत (एसएसटी), रामपुर (एसएसटी), पाली-तानाखार (एसएसटी), मनेन्द्रगढ़, कोरबा, मरवाही (एसएसटी), बैकुंठपुर और कटघोरा विधानसभा सीटें शामिल हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बंशीलाल महतो ने जीत हासिल किया, बंशीलाल ने कांग्रेस के चरण दास महंत को हराया था।2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत और भारतीय जनता पार्टी की ज्योति नंद दुबे के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। इस कड़ी टक्कर में दुबे को हार का सामना करना पड़ा था। ज्योत्सना महंत ने ज्योति नंद दुबे को 26,349 हजार वोटों से मात दी थी।अब 2024 लोक सभा चुनाव में भाजपा सुश्री सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच कड़ा मुकाबला होनी है।

You may also like

× How can I help you?