63
CG: Cabinet Minister Brijmohan Aggrawal mother passes away.
छत्तीसगढ़ : अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी और केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल का 91 वर्ष आज शाम निधन हो गया।
बता दें पिछले कुछ दिनों से लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उनकी अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौल श्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा।