Home Chhattisgarh केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव,दिसम्बर में होनी थी अब जनवरी माह में होगी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव,दिसम्बर में होनी थी अब जनवरी माह में होगी परीक्षा

by KBC World News
0 comment

Change in the date of Central Teacher Eligibility Test, which was to be held in December. Now the examination will be held in the month of January.

छत्तीसगढ़ :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की तिथि में बदलाव किया है दिसंबर की में परीक्षा होनी थी अब जनवरी में होगी।यह परीक्षा 21 जनवरी को होगी। पेन और पेपर मोड पर होने वाला ये एग्जाम इस बार केवल 135 शहरों में ही होगा। प्रदेश में सीटेट के लिए रायपुर बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगें। सीटेट के लिए एग्जाम आवेदन 23 नवंबर तक आवेदन भरे जाएंगे। पेन और पेपर मोड पर अब एक ही दिन में यह परीक्षा होगी। सीबीएसई साल में दो बार सीटेट कराती है।

You may also like

× How can I help you?