974
Claim: BJP candidate will win the Lok Sabha seat by more than one lakh votes – Neeraj Mishra
कोरबा/छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा के प्रभारी पंडित नीरज मिश्रा भाजपा प्रत्याशी के जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। उनका दावा है कि इस बार राष्ट्र के हित को लेकर मतदान हुआ है,सभी ने देश के विकास के लिए वोट किया है।
भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय जी इस बार रामपुर विधान सभा से अच्छी पकड़ बनी हुई है और पचास हजार से अधिक वोटों से जीत रही हैं,और दीदी कोरबा सीट से सांसद बनने जा रही हैं।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जिस तरह जनसमर्थन और आशीर्वाद मिला है फलस्वरूप नतीजा भाजपा के पक्ष में है।भाजपा की लहर चल रही है।इस सीट से भाजपा की अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त होगा और जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करेगा।