Home Chhattisgarh KORBA : ऑनलाइन सट्टा का किया भंडाफोड़ गोवा से गिरफ्तार

KORBA : ऑनलाइन सट्टा का किया भंडाफोड़ गोवा से गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

KORBA: Online betting racket busted, arrested from Goa

हाइलाइट्स

  • आठ लोग गिरफ्तार, कोरबा सहित,दीगर राज्य के है आरोपी
  • अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 17,00,000 करोड़ रुपये का लेनदेन
  • लैपटॉप एवं मोबाइल फोन से से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आईपीएल मैचों में अवैध रूप से सट्टा लगाते पाया गया। उसके मोबाइल में कई बैंक खाते पाए गए और अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर कई लोगों के साथ पैसों का लेनदेन करना पाया गया। जब आरोपी से इस बारे में पूछा गया, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और आईपीएल मैचों में सट्टा लगाना स्वीकार किया। साइबर सेल की टीम ने आरोपी प्रतीक विधवानी के व्हाट्सएप और बैंक खातों का बारीकी से अध्ययन किया और आरोपी ने कई अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 17,00,000 करोड़ रुपये का लेनदेन करना पाया। गिरफ्तार सट्टेबाजों से पूछताछ और संगठनात्मक इनपुट से पता चला कि उनके अन्य साथी गोवा में बैठकर महादेव ऐप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में टीम गठित कर गोवा रवाना किया गया। गोवा पहुंचकर टीम के सदस्यों ने मामले की जांच करते हुए सट्टेबाजों को ढूंढ निकाला, वे गोवा के जयराम नगर उनिया सनडेस बिल्डिंग के पास एक अपार्टमेंट के फ्लैट क्रमांक सी 406 में रहकर सट्टा चला रहे थे। टीम के सदस्य उसी अपार्टमेंट की रेकी कर रहे थे तथा प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रहे थे। फ्लैट में सभी लोगों के उपस्थित होते ही छापा मारा गया। छापामारी के दौरान फ्लैट में कुल 04 व्यक्ति उपस्थित थे,वे लैपटॉप एवं मोबाइल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।

सट्टेबाजों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने महादेव एम-100 आईडी पैनल के जरिए आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा चलाने की बात स्वीकार की। उनकी सूचना के आधार पर जयराम नगर एमवीवीआर बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर बी-106 से कुल 03 सट्टेबाजों को पकड़ा गया। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान महादेव एम-151 आईडी पैनल के जरिए सट्टा चलाते मिले सट्टेबाजों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने ऑनलाइन सट्टा चलाने की बात स्वीकार की।गोवा के जयराम नगर में उनिया सण्डेंस बिल्डिंग के अपार्टमेंट C- 406 फ्लैट से 04 सटोरियों एवं एमवव्हीआर बिल्डिंग के अपार्टमेंट फ्लैट नंबर B 106 से 03 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 13 नग लैपटॉप, 48 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये तथा 26 नग विभिन्न बैंकों के पास बुक, 14 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 40 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। जिस पर सभी 07 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 13 नग एवं मोबाईल फोन 44 नग जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त किया गया। सटोरियों के 26 नग विभिन्न बैंकों के पास बुक, 14 नग विभिन्न बैंकों के चेक एवं 40 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर साइबर सेल के द्वारा उसमें जांच किया जा रहा है जांच के दौरान अलग-अलग बैंकों के कुल 84 खातों को होल्ड/फिज कराया गया। उन बैंक खातों में लगभग 100 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है क्यों इनमें आगे भी विवेचना जारी है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेविट फ्रिज कराया गया जिन बैंक खातों मे लगभग 30 लॉख रूपये होल्ड कराया गया है। कोरबा पुलिस के द्वारा जांच में पाया गया कि कोरबा जिले के कुछ लोगो द्वारा किराये पर बैंक खातें सटोरियों को उपलब्ध कराये जिनमे 04 लोगो को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कि धारा 08 के तहत् विधिवत् कार्यवाही किया गया। सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध 273/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07.08 जोडने धारा 420, 120 (बी) भादवि० एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध जाकर विवेचना की जा रहीं है।

पकड़े गए आरोपी

  1. प्रतीक विधवानी पिता दयालचंद विधवानी उम्र 36 वर्ष साकिन डीडीएम रोड कोरबा थाना कोतवाली कोरबा
  2. मनीष उदाषी पिता स्व. अमरलाल उदाषी उम्र 36 साल निवासी कटोरा तालाब गली नंबर 3 थाना सिविल लाइन रायपुर।
  3. सौरभ नरेश मनुज पिता नरेश मनुज उम्र 22 साल निवासी दयाल नगर सिंधी मोहल्ला वर्धा थाना बाजार चौक जिला वर्धा महाराष्ट्र।
  4. मधुर सेवल वलेचा पिता सेवल वलेचा उम्र 22 साल निवासी महादेव घाट रोड सत्य विहार कॉलोनी रायपुर।
  5. नारायण कुमार निषाद पिता बहरिकराम निषाद उम्र 23 साल निवासी पार्वती नगर गांधीनगर मुर्रा भट्टी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर।
  6. कुलदीप सिंह पिता शमशेर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम बहू थाना व पोस्ट भट्टू जिला फतेहबाद हरियाणा।
  7. टिकेंद्र मांडवी पिता श्री हीरामन लाल मांडवी उम्र 25 वर्ष निवासी पाटन ग्राम बाहरडीह थाना उतई जिला दुर्ग, हाल मुकाम ग्राम बोरसी दुर्ग।
  8. दिनेश दीलीप वासवानी पिता दिलीप वासवानी उम्र 30 वर्ष पता तुलसी नगर जरी पटका जिला नागपुर महाराष्ट्र

खातेदारों के नामः-

01. विजय धारी पिता स्व. सुरेन्द्र धारी उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती धनवार पारा कोरबा

02. आदित्य प्रसाद खैरवार पिता सुखनाथ खैरवार उम्र 19 वर्ष निवासी सलियाभाठा करतला जिला कोरबा।

03. मुन्ना खान पिता मो० सुध्धु उम्र 47 वर्ष निवासी सीतामणी कोरबा।

04. मनीष पाहुजा पिता स्व. राजकुमार पाहुजा उम्र 34 वर्ष निवासी शांतिनगर मुड़ापार कोरबा

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?