Home Chhattisgarh राठिया पर कांग्रेस को भरोसा, रामपुर से फूलसिंह राठिया को उतारा मैदान में…

राठिया पर कांग्रेस को भरोसा, रामपुर से फूलसिंह राठिया को उतारा मैदान में…

by KBC World News
0 comment

Congress has confidence in Rathiya, fielded Phoolsingh Rathiya from Rampur…

कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की है जिसमे में 53 प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा की है। जिसमे रामपुर विधानसभा के फूलसिंह राठिया को मैदान पर उतारा है।

आपको कांग्रेस का दावा किया है कि हमने रामपुर विधान सभा क्षेत्र से योग्य और जुझारू प्रत्याशी को मैदान पर उतारा है। राठिया समाज पर भरोसा किया है। फूलसिंह राठिया लोगों के मुद्दों को उजागर करने के लिए जमीन पर काम किया है। संगठन की ताकत और जनसमर्थन जीतने में उनकी मदद कर सकता है।

यहां की राजनीति में राठिया समाज वर्चस्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1977 से विधानसभा चुनाव हुए है जिसमे राठिया समाज के मतदाता ही निर्णायक साबित हुए हैं। अब विधानसभा चुनाव ने राठिया प्रत्याशी को टिकट दिया है। अब यहां की राजनीति ही बदलने वाला है।

You may also like

× How can I help you?