Chhattisgarh Assembly Elections2023: Congress releases second list of 53 candidates, preference given to 17 new faces
कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second list of its candidates) जारी की है। कांग्रेस की इस सूची में 53 प्रत्याशियों (53 candidates) के नामों का ऐलान किया गया है।सात सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों का एलान बाकी है। दूसरी सूची (Second list) में 17 नए चेहरे (17 new faces) हैं, वहीं 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इस लिस्ट में 14 एसटी वर्ग (ST category) के उम्मीदवार और 6 एससी वर्ग (SC category) के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, रामपुर से फूल सिंह राठिया, कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार, कुनकुरी सीट से यूडी मिंज को, पत्थलगांव को रामपुकार सिंह, लैलुंगा से विद्यावती सिदार, रायगढ़ से प्रकाश शक्रजीत नायक, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, गुलाब सिंह कमरो को भरतपुर-सोनहत, रमेश सिंह को मनेन्द्रगढ़ से, खेलसाय सिंह को प्रेमनगर से, पारस नाथ राजवाड़े को भटगांव से टिकट मिला है।
वहीं, राजकुमारी मरावी को प्रतापपुर से, अजय तिर्की को रामानुजगंज से, विजय पैकरा को सामरी से, प्रीतम राम को लुण्ड्रा, विनय कुमार भगत को जशपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।