Home State कांग्रेस कार्यालय के बाहर तोड़फोड़, यहाँ चुनावी माहौल गरमाया

कांग्रेस कार्यालय के बाहर तोड़फोड़, यहाँ चुनावी माहौल गरमाया

by KBC World News
0 comment

Demolition outside Congress office, election atmosphere heats up here

उत्तरप्रदेश के अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों वाहनों पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई है।इससे  अमेठी लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल काफी गरमा गया है। कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि अमेठी के गौारीगंज थाना क्षेत्र में स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की गई। नशे में हमलावरों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद कांग्रेस कार्यालय पर हंगामा किया गया।

कांग्रेस ने वीडियो शेयर किया गया है उसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि इन गाड़ियों को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया है।कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि, ये लोकतंत्र पर हमला है. स्मृति ईरानी की बौखलाहट है।कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ा गया।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा-पुलिस मूकदर्शक बनी रही

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी करते रहे, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हवा बदल गई है, गाड़ियां तोड़ने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेठी पुलिस ने कहा कि गौरीगंज थाने पर प्राप्त शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

× How can I help you?