Even after a week of filing written report, action is not being taken, questions are being raised
कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम कछार में चोर ने घर मे घुस कर चोरियां की एक बार नही तीसरी बार चोरी कर रहा था जिसे ग्रामीण ने रँगे हाथ पकड़ा और 22 अगस्त को करतला थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया।लेकिन ग्रामीण की रिपोर्ट पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है।मामले में कोई कार्रवाई नही होता देख ग्रामीण ने इसकी शिकायत एसपी से की है।
मामला यह है कि ग्राम कछार के लाल बहादुर राठिया घर मे ही किराना दुकान का संचालन करता है और परिवार का भरण पोषण करता है। लिखित आवेदन पर उल्लेखनीय है।21 अगस्त को रात्रि 8 बजे चोरी ग्राम के निवासी ने किया उसे रँगे हाथ पकड़ लिया।चोरी करते समय चोर के हाथों में नगद 3600 रुपए,सिगरेट राजश्री पाउज मिला,दो बार पहले भी चोरी कर चुका है पहला चोरी में 35000 रुपये नगद,दूसरे बार में 15000 हजार रुपये नगद चोरी कर चुका है।
इस घटना के गाँव मे तरह तरह की चर्चा ये हो रही है लोग कह रहे है कि गांव में चोरी हुई रिपोर्ट के बाद किसी भी तरह की कार्रवाई नही हुई जिससे पुलिस से भरोसा उठ रहा है।