Home Chhattisgarh फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का मगरमच्छ से सामना,वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डूबान में छोड़ा…

फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का मगरमच्छ से सामना,वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डूबान में छोड़ा…

by KBC World News
0 comment

Farmers and laborers who had come to harvest crops encountered a crocodile, the forest department team rescued them and released them into the water.

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कटघोरा वन मंडल के परसदा गांव में फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का सामना मगरमच्छ से हो गया।गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और वाहन में डाल कर खूंटाघाट बांध के डूबान में छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।पाली क्षेत्र के कुछ गांव खूंटाघाट बांध के पास है, जिसके कारण गांव के तालाबों में मगरमच्छों का आना-जाना लगा रहता है।

 

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को खूंटाघाट डूबान में छोड़ दिया।बताया जा रहा है कि लोगों को अपने पास आता देख मगरमच्छ मुंह खोलकर उन्हें डराने की कोशिश भी कर रहा था.।इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि खूंटाघाट के पास होने की वजह से खेतों तक मगरमच्छ पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।मगरमच्छ को देखते ही सूचित करने की बात कही गई है।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?