Home Chhattisgarh गणेश विसर्जन :दो गुटों में मारपीट, युवक की चाकू घोप कर की हत्या

गणेश विसर्जन :दो गुटों में मारपीट, युवक की चाकू घोप कर की हत्या

by KBC World News
0 comment

Ganesh Visarjan: Fight between two groups, youth stabbed to death

कोरबा/छत्तीसगढ़ : गणेश विसर्जन दौरान कोरबा में दो गुटों में विवाद हो गया,विवाद इतना आगे बढ़ा की दो युवकों को चाकू से घोप कर हत्या कर दी गई, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामला सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत बरपारा कोहड़िया नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया नाम हरीश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है भूपेंद्र तरह से जख्मी है और दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी हैं।

Read also : Kudmura वनांचल क्षेत्र के खुलेगी नवीन धान उपार्जन केंद्र ,Government से मिली मंजूरी…


मृतक हरीश को चाकू से करीब 8 बार घोपा है। जिस तरह से चाकू से वार कर-करके हत्या की गई उसने सबको दहला कर रख दिया है।

You may also like

× How can I help you?