Home Chhattisgarh Kudmura वनांचल क्षेत्र के खुलेगी नवीन धान उपार्जन केंद्र ,Government से मिली मंजूरी…

Kudmura वनांचल क्षेत्र के खुलेगी नवीन धान उपार्जन केंद्र ,Government से मिली मंजूरी…

by KBC World News
0 comment

New paddy procurement center will open in Kudmura Vananchal area, approval received from government…

कोरबा: अब कुदमुरा वनांचल क्षेत्र के कुदमुरा (Kudmura) और चिर्रा (Chirra) में नवीन धान उपार्जन केंद्र (New paddy procurement center) का शासन,(Government) द्वारा ग्रामीणों-कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष (Kharif marketing years)2023-24 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए अनुमति प्रदान किया गया है।

Read also : BJP ने जारी की Second लिस्ट,इन उम्मीदवारो की नामों की घोषणा,देखें सूची…


प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने हेतु विभिन्न आवश्यक कार्यवाही किया जाना है। जिन स्थानों पर मंडल/उपमंडी प्रांगण उपलब्ध है उनका उपयोग धान खरीदी हेतु किया जाए। धान खरीदी हेतु ऐसे स्थान चयन किया जाए, जहां पर्याप्त समतल एवं ऊंची भूमि उपलब्ध हो।

Read also : गणेशोत्सव : भब्य सुआ नृत्य का हुआ आयोजन,सुआ नृत्य ने सबका मन मोहा,घोटमार को मिला प्रथम पुरस्कार

नीची अथवा गड्ढे वाले भूमि का चयन न किया जाए। उपार्जन केन्द्रों के लिए डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं अन्य स्टॉक की व्यवस्था समितियों द्वारा की जायेगी। नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोलने हेतु कम्प्युटर सेट्स दो प्रिंटर, यू.पी.एस. 2 केव्हीए जनरेटर (Computer sets, two printers, U.P.S. 2 kva generator) की व्यवस्था विपण संघ द्वारा की जाए। इसके अतिरिक्त यदि नवीन उपार्जन केन्द्र खोलने में व्यय आता है तो विपणन संघ द्वारा राशि अग्रिम में प्रदाय की जाये, जिसे बाद में समिति को प्राप्त कमीशन की राशि से समायोजित की जाए। नमी मापने हेतु आर्द्रतामापी यंत्र, पॉलीथीन कव्हर, डनेज मटेरियल की व्यवस्था समिति के द्वारा की जायेगी। खरीदी केन्द्र में धान बिक्री हेतु निकटस्थ ग्रामों का निर्धारण कलेक्टर के द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त नवीन उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी हेतु आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए।

You may also like

× How can I help you?