Home Chhattisgarh अच्छी पहल : पुलिस ने राहगीरों के प्यास बुझाने खोले प्याऊ

अच्छी पहल : पुलिस ने राहगीरों के प्यास बुझाने खोले प्याऊ

by KBC World News
0 comment

Good initiative: Police opened drinking water stalls to quench the thirst of passersby

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : तेज धूप और इस भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं लोंगो के हलक सूख रहे हैं।गर्मी के दिनों में पुलिस प्रशासन ने प्याऊ खोलकर मानवीय कार्य कर रही है। राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए जिले में कई जगहों पर रायगढ़ पुलिस ने प्याऊ खोले गए हैं।

इसी कड़ी में चक्रधर नगर पुलिस ने थाने के सामने मुख्य मार्ग पर पेयजल स्टाल (प्याऊ)का उद्घाटन किया। पहले दिन चक्रधर नगर थाने से आए पुलिसकर्मियों ने राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को देखते हुए व्यस्तम मार्ग पर पुलिस द्वारा पेयजल स्टाल व्यवस्था को क्षेत्रवासी पुलिस की अच्छी पहल बता रहे हैं और जमकर सराहना कर रहे हैं।

You may also like

× How can I help you?