Home Chhattisgarh इंडिया गठबंधन देश में लहराएगा परचम- डिक्सेना

इंडिया गठबंधन देश में लहराएगा परचम- डिक्सेना

by KBC World News
0 comment

India alliance will hoist its flag in the country- Dixena

आप नेताओं की कोरबा सांसद से बैठक

कोरबा/छत्तीसगढ़ :आम आदमी पार्टी के नेताओं की, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद निवास में ज्योत्सना महंत से औपचारिक मुलाकात व बैठक हुई । इंडिया गठबंधन को लेकर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है । आप नेताओं ने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को आस्वस्त किया ,पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस विजय अभियान के लिए की जान लगा देगा ।

इस मौके पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि ,सभी सहयोगी साथी दलों का स्वागत है । क्षेत्र को उन्नत ,विकसित बनाने के लिए सभी साथियों की सहयोग की इस वक्त इंडिया गठबंधन को जरूरत है। इस संबंध में आप जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने बताया कि, इंडिया गठबंधन दल के घटक न केवल की जान से चुनाव लड़ रहे हैं, बल्कि जीत के अभियान में निकल चुके हैं । देश बचाओ -संविधान बचाओ की तर्ज पर अब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।इस भेंट मुलाकात में जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना के अलावा जिला सचिव शत्रुघन साहू प्रकाश दास महंत शामिल रहे।

You may also like

× How can I help you?