Home Breaking News बिजली करंट से दो बेजुबानों की गई जान

बिजली करंट से दो बेजुबानों की गई जान

by KBC World News
0 comment

Two innocent animals died due to electric current

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के कुदमुरा में बिजली करंट लगने से दो बेजुबानों की मौत हो गई है।घटना कनकीखार तालाब के निकट की है। सुबह लगभग 10 बजे की घटना बताई जा रही है 11 केव्ही लाइन टूटकर गिरा था जिसके सम्पर्क में आने से 2 गोवंश की मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुदमुरा निवासी लेख राम श्रीवास की दोनों गाय है सुबह चरने के लिए गई थी।और कनकीखार तालाब के  पास खंभे से टूट कर 11 केव्ही तार जमीन पर पड़ा था।जिसकी चपेट में आने से मौत हो गई है।दोनों गाय की छोटे छोटे बछड़े है।

सूचना मिलने बिजली आपूर्ति बंद करवाई गो पालक मौके पर पहुंच और अपनी गायों को इस हालात में देख आंख से आँसू निकल पड़ा औरउचित मुआवजा मांग की है।

You may also like

× How can I help you?