India head of Mahadev Satta App arrested from Lucknow
महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय और छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू के बाद अब यूपी स्ञ्जस्त्र ने लखनऊ से अभय सिंह और संजीव सिंह को गिरफ्तार किया है. अभय महादेव बुक और अन्य गेमिंग बेटिंग ऐप का इंडिया हेड है. संजीव उसका सहयोगी है. अभय पर अरबों की ठगी का आरोप है. दोनों देवरिया के रहने वाले हैं. महादेव बुक नेटवर्क को अभय सिंह का चचेरा भाई अभिषेक दुबई से चलाता है. 32 कंपनियों के नाम पर भारत से 4 हजार सिम दुबई भेजे गए थे. इन सिम के जरिए ठगी का खेल खेला गया. इस पूरे सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए 12 हजार लोगों को नौकरी के लिए दुबई भेजा गया था. महादेव बुक से जुड़े लोग गरीब और अनपढ़ लोगों से सिम लेते थे. बदले में उन्हें 25 हजार रुपए सैलरी देते थे फिर सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट कराकर ठगी करते थे. आरोपी अभय सिंह ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया कि मेरी मौसी का बेटा अभिषेक सिंह दुबई में रहता है।