Journalist’s son becomes GST inspector
छत्तीसगढ़ : नवापारा राजिम के विकास सैनी का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। उन्होंने एसएससी सीजीएल परीक्षा में आल इंडिया रैंक 839वीं और जीएसटी में 286वी रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर में खुशी का माहौल है। वे पत्रकार कृष्ण कुमार सैनी के सुपुत्र है।
बिना कोचिंग की सफलता हासिल
विकास ने नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से 12 वी तक की पढ़ाई करने के बाद भिलाई से इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलिकम्युनिकेशन में बीई की डिग्री ली है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है।
Read Also : कोरबा : आलू-प्याज बेचने से लेकर GST इंस्पेक्टर बनने तक का सफर,बबलू गुप्ता
कड़ी मेहनत को बताया सफलता का मूलमंत्र
विकास ने कड़ी मेहनत को अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया है। वे प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को संयम एवं लगन से अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता।
Read Also: पिछले चार वर्षों में बाघों के हमलों में 293 और Elephant के हमलों में 2,657 लोग मारे गए: सरकार
उनकी सफलता पर वर्तमान विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व विधायक धन्नेद्र साहू, पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, रतिराम साहू, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, जीत सिंह, श्यामकिशोर शर्मा, रमेश पहाड़िया, भागचंद बंगानी, प.ब्रह्मदत शास्त्री, किशोर देवांगन, राजू साहू सहित नगरवासियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।