Home Chhattisgarh खरगे की Public meeting आज रायगढ़ में,भरोसे का सम्मेलन में होंगे शामिल

खरगे की Public meeting आज रायगढ़ में,भरोसे का सम्मेलन में होंगे शामिल

by KBC World News
0 comment

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge)एक सप्ताह में दूसरी बार छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) आ रहे हैं। वे रायगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान खरगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आमसभा को संबोधित भी करेंगे। साथ ही प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम (Jaitkham) का शिलान्यास भी करेंगे।

Read also : Motorcycle की टँकी में बैठा था नाग, रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला देखें video…

तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ,विधायक एवम पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

You may also like

× How can I help you?