Home Chhattisgarh अपहरण,फिर हत्याकर जंगल मे दफनाया,5 आरोपी गिरफ्तार

अपहरण,फिर हत्याकर जंगल मे दफनाया,5 आरोपी गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

Kidnapped, then murdered and buried in the forest, 5 accused arrested

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा में एक लड़की को अपहरण करके हत्या कर दी गई और उसके शव को हत्यारे ने जंगल मे दफना दिया गया।और वारदात के बाद लापता हो गए।पुलिस की पतासाजी के बाद वारदात के दो महीने बाद पुलिस ने पांच आरोपियों
(01) संदीप भोई पिता पंचराम भोई उम्र 21 वर्ष साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली ,(02) विरेन्द्र भोई पिता महेशराम भोई उम्र 19 साल साकिन सलिहाभांठा पोंडी थाना पाली ,(03) सुरेन्द्र भोई पिता महेशराम भोई उम्र 21 साल साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली ,(04) जीवा राव जाघय पिता कृष्णा राव जाघय उम्र 19 साल साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली
(05) सोनू लाल साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 27 साल साकिन पोड़ी बनिहार मोहल्ला थाना पाली को गिरफ्तार कर लिया है और अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 364 (क), 365, 302, 201, 120 बी, 376 भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मृतिका के पिता कृष्णा विश्वकर्मा ने बॉंगो थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 सितम्बर 2023 के प्रात:8 बजे मेरी पुत्री संतोषी विश्वकर्मा सिलाई मशीन काम सीखने कोरबा जा रही हूं कहकर घर से गई,और 30 सितम्बर 2023 तक वापस घर नहीं आई। जिस पर थाना बांगो में गुम इंसान क्रमांक 32/2023 कायम कर जांच पतासाजी किया जा रहा था, विवेचना दौरान अपहृता संतोषी विश्वकर्मा के मोबाईल नंबर से मेरे घर की मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बोला कि आपकी लड़की संतोषी को मैं अपहरण कर लिया हूं, मुझे पन्द्रह लाख रूपये बताए हुए स्थान पर लाकर दो तब मैं आपकी लड़की को छोड़ दूंगा।जिस पर मृतिका के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे लड़की को अपहरण कर फिरौती रकम मांगने के संबंध में लिखित आवेदन दिया उसके आधार पर अपराध की धारा 364 (क), 365 भादवि का अपराध पंजीबद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।जिसके बाद आरोपीयो का पतासाजी के लिए पुलिस टीम गठित कर अलग- अलग जगह पाली, पोडी, रतनपुर, सकरी बिलासपुर में दबिस दी गई।

Read Also : Video : हसदेव नदी में जाल में फसकर Python 3 दिनों से,ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा,वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला

आरोपीयो के ने लगातार जगह बदल कर गिरफ्तारी के डर से लुकछिप रहे थे,और अपने सकुनत से फरार थे, बाद में 28 नवम्बर 2023 को न्यायालय कटघोरा में उक्त आरोपियों ने आप को आत्मसमर्पण किया जहां पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपीगणो से कडाई से पूछताछ करने पर अपहृता को आरोपी सोनू लाल साहू के द्वारा गला घोटकर थाना पाली क्षेत्र के केराझरिया जंगल में सोनू लाल साहू ने अपने अन्य चार साथियों संदीप भोई, विरेन्द्र भोई, सुरेन्द्र भोई, जीवा राव जाघय के साथ मिलकर जमीन में दफना देना जुर्म स्वीकार किए। आरोपीगणो को घटना स्थल केराझरिया थाना पाली के जंगल में आरोपियो के निशांदेही पर शव का उत्खनन कर बाहर निकाला गया।वहां उपस्थित अपहृता के परिजनो ने अपनी पुत्री संतोषी विश्वकर्मा को पहचान लिया और आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त गैती फावडा अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया, उक्त प्रकरण मे शव उत्खनन बाद धारा 302, 201,120बी, 376 भादवि जोडी जाकर विवेचना की जा रही है उक्त आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया है।

Read Also :बारिश की चेतावनी : आईएमडी ने इन राज्यों में भारी बारिश, तूफान की भविष्यवाणी

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला एवं अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक राविनसन गुडिया के नेतृत्व में उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष नागर थाना प्रभारी बांगो, उनि महासिंह धुर्वे, सउनि सुकलाल सिदार, प्रआर विरेन्द्र कुमार, आरक्षक गजेन्द्र बिझवार, अनिल पोर्ते, पुरंजन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?