Home Chhattisgarh आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 गौवंश की हुई मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 गौवंश की हुई मौत

by KBC World News
0 comment

9 cattle died due to lightning

कोरबा/छत्तीसगढ़ : रविवार की शाम गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई।इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से 9 गौवंश की मौत हो गई है।

यह घटना कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तौलीपाली के आश्रित गाँव धोबनीमार की है।पेड़ के नीचे 9 मवेशी बैठ हुए थे। अचानक मौसम में बदलाव हुआ और चमक गरज के तेज बारिश हुई आकाशीय बिजली गिरने से 9 गौवंश की मौत हो गई।
खबर लिखे जाने तक पशु विभाग के कर्मचारियों मौके पर नही पहुचे है।और किन किन किसानों की मृत मवेशी है इसकी जानकारी नही मिली है।

You may also like

× How can I help you?