Home Chhattisgarh KORBA : जलाराम जयंती उत्सव कल 19 नवंबर को, शहर में निकलेगी शोभायात्रा

KORBA : जलाराम जयंती उत्सव कल 19 नवंबर को, शहर में निकलेगी शोभायात्रा

by KBC World News
0 comment
  • KORBA: Jalaram Jayanti Utsav tomorrow on 19th November, procession will take place in the city

कोरबा/छत्तीसगढ़ : जलाराम मंदिर में संत श्री जलाराम बापा की जयंती 19 नवंबर को बड़े हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी। 19 नवंबर रविवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में विराजित श्री विग्रहो का वस्त्र बदला जाएगा। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन, अखंड दीप प्रागट्य किया जाएगा। दोपहर 3 बजे शोभायात्रा सीतामढ़ी से डीडीएम रोड स्थित जलाराम मंदिर तक निकाली जाएगी।शाम 6.30 बजे दैनिक पूजा-आरती पश्चात जलाराम बापा की महाआरती होगी। रात्रि 7.30 बजे से भंडारा आयोजित होगा।

You may also like

× How can I help you?