62
Korba: Minister Jaisingh Agrawal will perform the Bhoomi Pujan of the community building at 5 pm.
कोरबा/छत्तीसगढ़ : निगम के वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर (transport city) में सतनाम भवन के समीप सामुदायिक भवन (community building) का निर्माण किया जाएगा। लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन का भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Minister Jaisingh Agrawal ) करेंगें। महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसी तरहत निगम के वार्ड 31 इंडस्ट्रियल एरिया में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य विधायक मद से किया जाएगा। इसका भूमिपूजन शाम पांच बजे राजस्व मंत्री करेंगे।