Home Chhattisgarh KORBA : 8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी करायेंगे कोरबा जिले में मतदान

KORBA : 8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी करायेंगे कोरबा जिले में मतदान

by KBC World News
0 comment

KORBA: More than 8 thousand officers and employees will conduct voting in Korba district.

सामग्रियों का वितरण 16 नवंबर को

संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र बनाए गए

कोरबा / छत्तीसगढ़ : विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत कोरबा जिले में मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है। कोरबा जिले में 1081 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 115 सेक्टर अधिकारी, 52 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए लगभग एक हजार मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 17 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा। मतदान कर्मियों को सामग्री का वितरण 16 नवंबर को आईटी कालेज झगरहा से किया जायेगा। यहां आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर ली गई है।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि जिले में मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के मतदाता अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के नजदीकी मतदान केन्द्रों में पहचान पत्र साथ ले जाकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से बिना किसी के दबाव में आए मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैम्प की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए :-


जिले में अलग-अलग विधानसभा अंतर्गत कुल 40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा 20 रामपुर अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 63 रजगामार, 64 रजगामार, 65 रजगामार, मतदान केंद्र क्रमांक 127 भैंसमा, 128 भैंसमा, 133 उरगा, 134 उरगा, 84 गोढ़ी, 169 जुनवानी और 94 कोरकोमा को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। विधानसभा कोरबा 21 अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 11 अयोध्यापुरी (गोपालपुर), 21 जैलगांव, 72 रूमगरा, 76 कोहड़ियां, 108 पाड़ीमार, 121 बुधवारी, 127 कोरबा (रामपुर), 135 कोरबा-पोड़ीबहार, 147 कोरबा-इंदिरा चौक और मतदान केंद्र क्रमांक 160 कोरबा को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। विधानसभा 22 कटघोरा अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 21 अमरपुर, 23 धवईंपुर, 24 ढेलवाडीह, 25 ढेलवाडीह, 33 कटघोरा, 36 कटघोरा, 40 कटघोरा, 44 नवागांव, 53 छुरीकला, 56 छुरीकला तथा विधानसभा पाली तानाखार अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 105 गुरसिया, 127, पोड़ी-उपरोड़ा, 129 कोनकोना, 161 तानाखार, 183 सुतर्रा, 191 इरफ, 207 रंगोले, 260, केराझरिया, 285 पाली, 286 पाली को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। संगवारी मतदान केंद्र में सभी मतदान दल अधिकारी-कर्मचारी महिलाएं होंगी।

20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए :-


विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा रामपुर अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 127 भैंसमा, 128 भैंसमा, 133 उरगा, 159 सरगबुंदिया, 160 सरगबुंदिया, विधानसभा कोरबा अंतर्गत 11 अयोध्यापुरी (गोपालपुर),135 पोड़ी-बहार, 147 कोरबा-इंदिरा चौक, 92 पाड़ीमार, 22 जैलगांव, विधानसभा कटघोरा अंतर्गत 24 ढेलवाडीह, 25 ढेलवाडीह, 40 कटघोरा, 53 छुरीकला, 56 छुरीकला तथा पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत 105 गुरसिया, 127 पोड़ी-उपरोड़ा, 129 कोनकोना, 260 केराझरिया, 285 पाली को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

युवा और दिव्यांग मतदान बूथ सभी विधानसभा में एक-एक बनाए गए :-


जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक युवा और दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विधानसभा रामपुर अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 160 सरगबुंदिया विधानसभा कोरबा अंतर्गत 92 पाड़ीमार, विधानसभा कटघोरा अंतर्गत 80 बांकी और पाली-तानाखार अंतर्गत 258 सैला को दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि विधानसभा रामपुर के 159 सरगबुंदिया, कोरबा के 22 जैलगांव, कटघोरा 190 हरदीबाजार और पालीतानाखार के 277 करतला को युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है।

महिलाएं निभाएंगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:-


विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में पुरूष एवं महिला अधिकारी निर्वाचन कार्यों को पूर्ण कराने में सहभागी बनेंगे। विधानसभा कोरबा अंतर्गत मतदान अधिकारी क्रमांक 03 में महिलाएं ही होंगी। इसके अलावा कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 28 मतदान केंद्रों में भी महिलाएं मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के रूप में कार्य करेंगी।

मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए रहेंगे मतदाता मित्र :-


विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध होंगे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में उपलब्ध होंगे।

मतदान दलों को उपलब्ध कराया जाएगा मेडिकल किट:-


मतदान दल में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में जाने से पूर्व सामग्री वितरण के दौरान प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन परिस्थितियों में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस भी तैनात होंगी।

कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता :-


कोरबा जिला अन्तर्गत पाली-तानाखार, कटघोरा, कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होना है। जिले के विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या रामपुर विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 908, महिला मतदाता एक लाख 12 हजार 216 कुल दो लाख 21 हजार 124, कोरबा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 29 हजार 042, महिला मतदाता एक लाख 26 हजार 777, थर्ड जेंडर 21, कुल मतदाता दो लाख 55 हजार 840, कटघोरा विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख आठ हजार 462, महिला मतदाता एक लाख छः हजार 299, थर्ड जेंडर नौ, कुल मतदाता दो लाख 14 हजार 770, पाली-तानाखार विधानसभा अन्तर्गत पुरूष मतदाता एक लाख 13 हजार 428, महिला मतदाता एक लाख 14 हजार नौ सौ पंद्रह, थर्ड जेंडर -8, कुल मतदाता दो लाख 28 हजार 351 है। इस चुनाव में कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता अपना वोट डालेंगे।

You may also like

× How can I help you?