Home Chhattisgarh KORBA : राजेंद्र को मिला सेवा समर्पण सम्मान

KORBA : राजेंद्र को मिला सेवा समर्पण सम्मान

by KBC World News
0 comment

KORBA: Rajendra received service dedication honor

कोरबा/छत्तीसगढ़ :आदर्श संगीत सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आदर्श नगर कुसमुंडा में सुर संगीत समारोह 2024 का आयोजन किया गया ।जहां बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने शिरकत की।संगीत समारोह में जिला व प्रदेश स्तर के कलाकारों ने हिस्सा लेते हुए, विजय घोषित हुए ।सूर् संगीत कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान नायकों का भी सम्मान किया गया।

Read Also :CG : वन मंत्रीकेदार कश्यप से प्रदेश फड़मुंशी संघ ने की मुलाकात,क्या हुआ वार्तालाप देखें Video

कार्यक्रम में राजेंद्र साहू अधिवक्ता जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ को ,सेवा समर्पण सम्मान प्रदान किया गया। राजेंद्र साहू को समाज हित में किए गए जन जागरण से संबंधित प्रकाशित लेख व मानव हित में 53 बार किया गया रक्तदान को देखते हुए ,यह सम्मान दिया गया है।

You may also like

× How can I help you?