Home Chhattisgarh पेड न्यूज पर कार्रवाई के लिए MCMC की बैठक 14 नवम्बर को

पेड न्यूज पर कार्रवाई के लिए MCMC की बैठक 14 नवम्बर को

by KBC World News
0 comment

MCMC meeting to take action on paid news on November 14

अनुवीक्षण इकाई ने फिर प्रस्तुत किए पेड न्यूज के मामले

जिला स्तरीय कमेटी लेगी निर्णय

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुप्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति की बैठक 14 नवम्बर को आयोजित होगी। समिति में एक बार फिर मीडिया अनुवीक्षण इकाई द्वारा प्रस्तुत पेड न्यूज के मामलों को रखा जाएगा। अनुवीक्षण इकाई द्वारा विगत सप्ताह में समाचार पत्रों में प्रकाशित पेड़ समाचारों और वेबपोर्टल न्यूज़ सहित अन्य माध्यमों में किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में बनाये जा रहे माहौल और विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत मतदाताओं को प्रभावित करने वाले मामलों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही एक ही जैसे समाचारों को भी प्रकरण में शामिल करते हुए प्रस्तुत किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर है और उनकी अध्यक्षता में यह बैठक 14 नवम्बर को रखी गई है।

गौरतलब है कि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा हाल ही में अनेक समाचार पत्रों और वेबपोर्टल न्यूज़ के पेड न्यूज को चिन्हित कर प्रकरण आगे बढ़ाया था। जिसके आधार पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने कोरबा और कटघोरा विधानसभा अंतर्गत प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने अन्यथा सभी पेड न्यूज पर निर्धारित राशि व्यक्तिगत व्यय में शामिल करने की बात कही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज सहित भ्रामक समाचारों के प्रकरणों कार्रवाई के निर्देश है। प्रेक्षकों द्वारा भी प्रतिदिन समाचारों पर नजर रखी जा रही है।

You may also like

× How can I help you?