No breakdown, still 33 KV supply stopped, villagers of Vananchal area troubled by power cut
छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के कुदमुरा (Kudmura) वनांचल क्षेत्र में बिजली का बुरा हाल है जब चाहे तब बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है,वनांचल क्षेत्र में दिनों-दिन बिजली संकट गहराता जा रहा है। क्योंकि थोड़ी सी बारिश हो या हवा हो बिजली का कटना आम बात हो गई है 33 केव्ही (33 KV) सप्लाई बहप्ते भर बन्द हो जाती है।रात को बिजली बंद होती है तो सुबह मुँह दिखाने के लिए बिजली आती है।या फिर लोड शेडिंग में पूरे दिन बिजली गुल रहती है।इससे साफ हो जाता है सरकार ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है। परंतु धरातल पर कुछ और ही हैं।
तौलीपाली, बैगामार,धोबनीमार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा,चिताबुड़ा कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गांवों
प्रतिदिन लोड शेडिंग के नाम पर तक बिजली कटौती हो रही है।केवल 5 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। इससे लोगों की नींद, दिनचर्या और काम काज प्रभावित हो रहे हैं।
Read also : BJP ने जारी की Second लिस्ट,इन उम्मीदवारो की नामों की घोषणा,देखें सूची…
33 केव्ही सप्लाई बन्द कर दी जाती है आरोप
कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के गांवों को बिजली रायगढ़ जिले से सप्लाई होती है,यह सप्लाई चपले/खरसिया से होती है जो ऐडू से हो कर हाटी सबस्टेशन आती है माजरा यही पर होता है कि ऐडू में बैठे बिजली कर्मी द्वारा 33 केव्ही सप्लाई बंद कर दी जाती है।
Read also : RAIGARH : धरमजयगढ़ पत्थलगांव मार्ग पर पलटी यात्री बस , खबर कोई हताहत नही
इनका ये है कहना
गाँव मे लालटेन का युग आ गया है घण्टो घण्टो तक बिजली बंद रहती है,परेशानी हो रही है।
लक्ष्मी राठिया,क्षेत्रवासी
बिजली सुबह बन्द होती है तो शाम को आती है शाम को बंद होती है तो सुबह कुछ समय के लिए आती है।बमुश्किल कुछ ही घण्टे बिजली मिल रही है।
बीरेंद्र एक्का ,क्षेत्रवासी
लोड ज्यादा है अपने एरिया को पूर्ति नही हो पाता,इसलिए सप्लाई बंद करवाना पड़ता है।
आर नारंग जेई ऐडू/खरसिया, बिजली विभाग