Home Chhattisgarh चरणदास महंत के कांग्रेस की हार की स्थिति वाले बयान पर बोले सीएम साय- जनता करेगी कांग्रेस को बाय-बाय

चरणदास महंत के कांग्रेस की हार की स्थिति वाले बयान पर बोले सीएम साय- जनता करेगी कांग्रेस को बाय-बाय

by KBC World News
0 comment

On Charandas Mahant’s statement about Congress’ defeat, CM Sai said- People will say bye-bye to Congress

पत्रकारों से बोले मुख्यमंत्री – कांग्रेस में भगदड़ मची है, कांग्रेस का होगा बाय-बाय

कांग्रेसियों में मची पार्टी छोड़ने की होड़, जनता करेगी बाय-बाय

छत्तीसगढ़ :  चरणदास महंत के कांग्रेस के हार की स्थिति वाले बयान पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है। उनके नेता पार्टी छोड़ के भाग रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा नेता जहां भी सभा या रैली में जा रहे हैं, वहां कांग्रेसियों की पार्टी में शामिल होने की होड़ मची है। जनता इस बार कांग्रेस को पूरी तरह से बाय-बाय करने को तैयार है।

गौरतलब है कि आज ही नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान आया है कि मेरी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तत्कालीन मंत्रियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उस समय गलती हुई है, जिसका खामियाजा हम आज भुगत रहे हैं कि हम आज सरकार में नहीं हैं और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में अभी तक कोई वातावरण नहीं बना है।
इसी विषय पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांकेर में पत्रकारों के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

You may also like

× How can I help you?