Home India 12 जुलाई को देशभर में कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में करेगी मौन सत्याग्रह

12 जुलाई को देशभर में कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में करेगी मौन सत्याग्रह

by KBC World News
0 comment
Environmental Awareness

नई दिल्ली : गुजरात हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखने के बाद केसी वेणुगोपाल ने सभी पीसीसी अध्यक्षों को पत्र लिखा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को राज्य पार्टी अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी के समर्थन में उतरने का अनुराेध किया है। उन्हाेंने राहुल गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए 12 जुलाई को सभी राज्य मुख्यालयों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय विशाल ‘मौन सत्याग्रह’ करने को कहा है।

आपको बता दे कि मोदी सरनेम मानहानी मामले में एक बार फिर से गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी को झटका दे दिया है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी की याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। मोदी सरनेम मामले में टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के तहत दोषी ठहराया गया था।इस मामले में राहुल गांधी ने फ़ैसले को गुजरात हाई कोर्ट में निलंबित करने की अपील की थी। राहुल गांधी की याचिका पर दो मई को गुजरात हाई कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद शुक्रवार को राहुल की याचिका को खारिज कर दिया गया।

You may also like

× How can I help you?