37
रायगढ़(छत्तीसगढ़):घरघोड़ा थाने क्षेत्र के अमलीडीह के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह शव अमलीडीह आईडिया टावर के पास खेत मे पड़ा मिला,जिसकी खबर पुलिस दी गई मौके पर पहुंची शव अज्ञात है, इसलिए पुलिस व्यक्ति की पहचान के प्रयास कर रही है।
तस्वीर को देखने से एक नवयुवक दिखाई दे रहा है। वह केवल आसमानी रंग का गमछा कमर में पहना हुआ है।