768
One woman and two men died due to consumption of alcohol in Kartala area
कोरबा/छत्तीसगढ़: जिले में कच्ची महुआ शराब(Mahua liquor) पीने से एक महिला समेत 3 लोगों (3 people)की मौत हो गई है। घटना करतला थाना क्षेत्र (Kartala police station area)के कोटमेर(Kotmer) गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों की मौत जहरीली कच्ची शराब पीने से हुई है। मृतकों में श्रीमती मालती बाई (50), राम सिंह (60), बेदराम (49) शामिल हैं।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक बेदाराम के घर पर शराब पी रहे थे और शवों के पास घर में चखना और कच्ची महुआ शराब मौजूद थी। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतकों की मौत जहरीली कच्ची महुआ शराब पीने से हुई है। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।