Home Chhattisgarh करतला क्षेत्र में शराब सेवन करने से एक महिला और दो पुरुष की हुई मौत

करतला क्षेत्र में शराब सेवन करने से एक महिला और दो पुरुष की हुई मौत

by KBC World News
0 comment

One woman and two men died due to consumption of alcohol in Kartala area

कोरबा/छत्तीसगढ़: जिले में कच्ची महुआ शराब(Mahua liquor) पीने से एक महिला समेत 3 लोगों (3 people)की मौत हो गई है। घटना करतला थाना क्षेत्र (Kartala police station area)के कोटमेर(Kotmer) गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार तीनों की मौत जहरीली कच्ची शराब पीने से हुई है। मृतकों में श्रीमती मालती बाई (50), राम सिंह (60), बेदराम (49) शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक बेदाराम के घर पर शराब पी रहे थे और शवों के पास घर में चखना और कच्ची महुआ शराब मौजूद थी। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतकों की मौत जहरीली कच्ची महुआ शराब पीने से हुई है। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

You may also like

× How can I help you?