Pathalgaon: Chhath festival celebrated with joy and enthusiasm
छत्तीसगढ़ /पत्थलगांव : देश के अनेकों राज्यों में साल के सबसे बड़े और कठिन त्यौहार के रूप में मनाए जाने वाला लोकआस्था का महापर्व छठ’हर साल की तरह इस साल भी पत्थलगांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हुई और 20 नवंबरको प्रातकाल 3 बजे से ही व्रती छठ घाट की ओर नारियल, गरे, केला, ठेकुआ समेत अनेकों प्रकार के फलों को डाला,सूपा में लेकर खाना हो चुके थे।
वहीं पत्थलगांव क्षेत्र के घाट पूरनतालाब, किलकिलेश्वर धाम सहित अन्य तालाब, पोखरों में व्रतियों और लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर विधि विधान पूर्वक उदयीमान सूर्यदेव को दूध एवम जल से अर्ध्य देने के बाद अपने परिवारजनों के सुखद जीवन और बच्चों के दीर्घायु की भगवान भास्कर से कामना की । इससे पूर्व व्रती तथा श्रद्धालुओं ने घंटों भगवान उदितदेव के उगने का इंतजार जल में खड़े होकर किया। सूर्यदेव की लालिमा देखते ही व्रतीयों के चेहरे झलकने लगी। जहां व्रतीयों के जल से निकलने के बाद लोगों ने उनके पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्रती महिलाओं ने पुरूषों बच्चों को टीका लगाया तथा महिलाओं की मांग में सिंदूर दिया।
इस दौरान बाजे गाजे और छठी मैया के मधुर भजनों में माहौल भक्तिमय रहा. बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी के साथ इस महापर्व को मनाया। अध्य देने के बाद से ही लोगों में प्रसाद प्राप्त करने की होड़ लग गई। व्रतियों ने डाला, सूपा से एवं समिति द्वारा हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। आपको बता दें कि पत्थलगांव भोजपुरी समाज के पदाधिकारियों और सदस्य 15 दिनों पूर्व से ही घाट को व्यवस्थित करने में जुटे हुए थे।आज छठ महापर्व के अंतिम दिन भी सभी ने मोर्चा संभालते हुए एकजुटता का परिचय दिया। जिसके पश्चात व्रतियों द्वारा पूजन में चढ़े प्रसाद को ग्रहण कर 36घंटे से जारी निर्जला उपवास के बाद पारण कर अनुष्ठान पूर्ण किया।छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासनकी रही पैनी नजर छठ महापर्व के मद्देनजर शहर में पत्थलगांव पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर नजर गड़ाए रखने में काफी फुर्ती दिखाई गई. आवागमन बाधित न होने को लेकर प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर ट्रैफिक एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया था।
इस अवसर पर पत्थलगांव भोजपुरी समाज के उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता व मिडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत देश के अनेकों हिस्सों में मनाया जाने वाला छठ महापर्व को छठी मैया और प्रत्यक्ष देवता भगवान भास्कर की विशेष पूजा के लिए जाना जाता है इस महापर्व को लेकर लोगों में काफी उमंग और उत्साह देखा जाता है। दीपावली पर्व के पश्चात छठ का इंतजार भी लोग बड़ी बेसब्री से करते हैं इस महापर्व में व्रत करने का उद्देश्य संतानों की दीर्घायु और सुहागिनों द्वारा सुहाग की सुखद जीवन से है।