प्रशाद योजना :छत्तीसगढ़ के माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधा विकास के लिए 48.44 करोड़ रुपये की मंजूरी
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सभा में गुरूवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रशाद योजना के तहत, मंत्रालय ने 48.44 करोड़ रुपये की लागत से माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधाओं का विकास नामक एक परियोजना को मंजूरी दी है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ हेतु स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय ने 5287.90 करोड़ रुपये की कुल 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 96.10 करोड़
रुपये की लागत से स्वीकृत जशपुर कुनकुरी- मैनपाट -कमलेशपुर- महेशपुर कुरदर- सरोधादादर- गंगरेल – कोंडागांव – नाथिया नवा गांव जगदलपुर- चित्रकूट – तीर्थगढ़ का विकास नामक एक परियोजना शामिल है।
Read Also : फ्लोरामैक्स कंपनी से जुड़े विवाद के बीच ग्रामीण महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत ‘बिलासपुर’ और ‘जगदलपुर’ नामक दो गंतव्यों की पहचान की गई है और स्वदेश दर्शन 2.0की एक उप-योजना, चुनौती आधारित गंतव्य विकास के अंतर्गत ‘मयाली बगीचा’ नामक एक गंतव्य की पहचान की गई है।
Read Also :राजिम के त्रिवेणी संगम में युवक का शव मिलने से हड़कंप
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय अपने सतत प्रयासों के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में धार्मिक पर्यटन सहित देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों और उत्पादों को प्रचार गतिविधियों, कार्यक्रमों, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रचार आदि के माध्यम से बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन, ‘तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रशाद )’ की अपनी सतत योजनाओं के माध्यम से धार्मिक स्थलों पर बुनियादी ढांचे के विकास सहित पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकारों (एसजी) /यूटी प्रशासनों (यूटी) को वित्तीय सहायता प्रदान करके उनके प्रयासों को पूरा करता है। यह जानकारी, सांसद राजीव शुक्ला के अतारांकित प्रश्न संख्या – 465 के उत्तर में केन्द्रीय मंत्री ने दी।