Home Uncategorized प्रेसवार्ता : रेत,राखड़ और अवैध कब्जा का मुद्दा उठा, Collector ने क्या दिया जवाब,पढ़े पूरी खबर

प्रेसवार्ता : रेत,राखड़ और अवैध कब्जा का मुद्दा उठा, Collector ने क्या दिया जवाब,पढ़े पूरी खबर

by KBC World News
0 comment

Press conference: The issue of sand, ash and illegal occupation was raised, what answer did the Collector give, read the full news.

कोरबा/छत्तीसगढ़:कलेक्टोरेट सभा कक्ष में गरुवार की शाम 5 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया उन्होंने पत्रकार लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी।इस मौके पर जिले प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक वेब और डिजिटल मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

पत्रकारों ने सीधे कलेक्टर से सवाल पूछे जिनमे जिले में अवैध कब्जा,अवैध रेत ढुलाई और राखड़ मुख्य बिंदु रहा।कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी सवालों का शालीनता से जवाब दिया,और कहा कि कानून के हिसाब से कार्रवाई हो रही है अवैध कब्जा पर कार्रवाई जारी है आपके नजर में ऐसे अवैध कब्जे दिखते है मुझे मेरे नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दीजिए, हम कानून के अनुरूप कार्रवाई करेंगे।एक पतकार ने सवाल पूछा कि एनटीपीसी भू -स्थापित कई महीने से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं,कोई सुनवाई नही हो रही है इस पर कलेक्टर ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत चल रही है,सभी को न्याय मिले।

वही पत्रकारों ने जिले में हो रहे सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि एक विभाग इतना घटिया निर्माण करा रहा है सड़क बनते ही उखड़ जा रही है शिकायत होती है तो कोई सुननेवाला नही है।

You may also like

× How can I help you?