Home Chhattisgarh रायगढ़ : धरमजयगढ़ वनमण्डल में 86 Elephants का झुंड कर रहा विचरण

रायगढ़ : धरमजयगढ़ वनमण्डल में 86 Elephants का झुंड कर रहा विचरण

by KBC World News
0 comment

Raigarh: A herd of 86 elephants is roaming in the Dharamjaigarh forest region.

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : धरमजयगढ़ वनमण्डल के जंगलों में 86 हाथियों का झुंड अलग अलग जंगलो में विचरण कर रहा है। एवम खेत मे लगे धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है।जिसमें 31 नर,34 मादा के अलावा 21 बच्चे शामिल है। यह धरमजयगढ़,छाल और बाकारुमा के जंगलों में अलग-अलग हाथी का झुंड विचरण कर रहे हैं।

Read Also : अपहरण,फिर हत्याकर जंगल मे दफनाया,5 आरोपी गिरफ्तार

हाथियों का झुंड दिन भर जंगल मे विचरण करते हैं।दिन ढलते ही जंगल से निकलकर भोजन की तालाश में खेतों और गांवों की ओर आ जाते है,और फसल को चट कर जाते है।ग्रामीण अपनी फसल को हाथियों से बचाने रातभर रतजगा कर आग की अलाव और मशाल लेकर हाथियों को खदेड़ ते है।

वन विभाग की टीम रख रही हाथियों पर नजर

विभाग के कर्मी दिन-रात हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराकर गांव वालों को हाथी से सावधान रहने की अपील करता है ,ताकि जनहानि से बचा जा सकें।

You may also like

× How can I help you?